मावली । मावली तहसील क्षेत्र में 3 दर्जन से भी अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं । करीब एक दर्जन लोग तो डबोक क्षेत्र से ही पॉजिटिव मिले हैं । इसके अलावा मावली क्षेत्र के एक निजी स्कूल में 4 बालक एवं दो बालिकाएं पॉजिटिव आई है । मावली तहसील क्षेत्र के ही 1 सरकारी स्कूल में एक बालक एवं एक बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली । इसके अलावा साकरिया खेड़ी, सालेरा कलां में एक -एक मेडता में तीन, कसौटीया में एक लदानी में एक , बिछड़ी में एक ,ओरडी में एक, मावली में दो बोयणा में 1 तथा पालवास खुर्द में एक पॉजिटिव पाया गया। आज प्राप्त रिपोर्ट में फतहनगर सनवाड़ पालिका क्षेत्र से एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया ।