फतहनगर। सोमवार को जारी सूची के अनुसार मावली तहसील में 42 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। मावली तहसील फतहनगर को छोड़कर पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र में आता है। अकेले फतेहनगर -सनवाड़ के विभिन्न वार्डों में आज भी 17 लोग पॉजिटिव पाए गए। रविवार को 2 दर्जन से भी अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। आज जारी सूची के अनुसार सनवाड़ में एक पूर्व पार्षद तथा फतहनगर में भी एक पूर्व पार्षद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
फतहनगर – सनवाड़ में इस मर्तबा बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। लोग काफी लापरवाही बरत रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद भी लोग क्रिया कर्म का कार्य पारिवारिक स्तर पर नहीं कर पा रहे हैं। यह लापरवाही बहुत भारी पड़ने वाली है। नगर में नित्य हो रही मौतों को देखकर भी यदि हम नहीं समझे तो आने वाला समय बेहद खराब होगा। बाजार में होने वाली भीड़भाड़ को भी नियंत्रित किया जाना बहुत जरूरी हो गया है। गांवों में गाइडलाइन के बाद भी लोग वृहद स्तर पर भोज करने से नहीं चूके। हालांकि आज से ही भोज पर पूर्णतया प्रतिबंध लग चुका है। लोग सरकार की नवीन गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हैं तो काफी हद तक इस बीमारी पर काबू किया जा सकता है। इस बीमारी को कोई भी हल्के में लेने की चेष्टा ना करें। जिन परिवारों पर इस बीमारी के कारण दुखों का पहाड़ पड़ा है वे ही इस बीमारी की भयावहता को बयां कर सकते हैं। घर में रहे तथा अनावश्यक एक दूसरे के यहां जाने की चेष्टा ना करें। यदि आपके कदम घर में थम गए तो आप कोरोना की यह जंग है जीत सकते हैं। लॉकडाउन एक लक्ष्मण रेखा है जिसे लांगने की चेष्टा हमें किसी भी वक्त मौत के मुंह में ले जा सकती है। स्वयं भी बचे तथा परिवार जनों को भी इस बीमारी से बचावे। यही सभी के हित में रहेगा।