मावली। किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक कुंवर गगनसिंह राव के निर्देशानुसार शनिवार को मावली में पौधारोपण किया गया।
तालाब की पाल पर नव निर्माण कार्य अमृत सरोवर के तहत 21 पौधो का रोपण किंग सेना मातृभूमि धर्म की ओर से किया गया। इस अवसर पर किंग सेना के मावली संयोजक प्रकाश वीरवाल, लव गुर्जर, देवी सिंह गुर्जर, मावली सरपंच भूपेंद्र सिंह गुर्जर, वार्ड पंच गोविंद यादव मौजूद रहे।