फतहनगर। पूर्व विधायक एवं मावली पंचायत समिति प्रधान पुष्करलाल डांगी ने जयपुर प्रवास के दौरान विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चा की। प्रधान के साथ शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, फतहनगर सनवाड़ पालिका के नेता प्रतिपक्ष मनोहर लाल त्रिपाठी, पार्षद नरेश जाट, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव आदि भी थे। डांगी ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से भेंटकर बड़गांव में कला संकाय, पलाना कला व आसना में विज्ञान संकाय खोले जाने तथा पांच अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाने,एक संस्कृत विद्यालय खोले जाने का आग्रह किया। डांगी ने बड़गांव स्कूल के नवीन भवन निर्माण का अनुरोध भी किया। डांगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा से भेंट कर फतहनगर में ट्रॉमा हॉस्पिटल को लेकर आग्रह किया। इन जनप्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट से भी मुलाकात की।