मावली । प्रधानमंत्री मोदी की अनुशंसा व सांसद चंद्रप्रकाश जोशी चित्तौड़गढ़ के अथक प्रयास से बहुप्रतीक्षित मावली-बड़ीसादड़ी रेल लाइन आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने पर रेलवे के CRS द्वारा आज इसका निरीक्षण किया जाएगा।
भाजपा मावली मंडल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार के अनुसार CRS स्पेशल ट्रेन प्रातः 8.30 पर मावली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। सुथार ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि CRS के स्वागत के लिए अधिकाधिक संख्या में मावली रेलवे स्टेशन प्रातः 8.30 बजे पहुंचे तथा इस गौरवमयी पल के साक्षी बने।