मावली। बुधवार को स्थानीय कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली गांव में आईपीई ग्लोबल संस्थान के तत्वावधान में एसडीएमसी व पीटीए की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली सरपंच हेमेंद्र जाट, उपसरपंच भूपेंद्र बडगूजर, आईपीई ग्लोबल के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुभव गर्ग, क्षेत्रीय अधिकारी रत्ननाभ पाठक, उनकी टीम के अन्य सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत के मावली के वार्ड पंच और वरिष्ठ नागरिक, अभिभावक, माताएं, छात्राएं और स्थानीय विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित छात्राएं जो किसी कारणवश ड्रॉपआउट हो जाती है उन्हें विद्यालय से पुनः जोड़ना व स्किल डेवलपमेंट करना है। साथ ही बालिकाओं को अपने जीवन में आजीविका कमाने के लिए आत्मनिर्भर बनना है। विद्यालय में संचालित व्यवसायिक विषय जैसे ब्यूटी एंड वैलनेस और हेल्थ केयर से संबंधित छात्राओं से चर्चा कर उनकी उपादेयता का निरीक्षण किया गया। उपस्थित गणमान्य द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय के शैक्षिक, सहशैक्षिक व भौतिक विकास संबंधी कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई ।
इसी दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रोशन लाल मखीजा ने सभी मेहमानों का हार्दिक स्वागत किया और अपने उद्बोधन में विद्यालय को और आगे बढ़ाने के लिए आह्वान किया। विद्यालय के व्यवसायिक प्रशिक्षक मोनिका दवे और अनुराग ने अपने विषय की जानकारी दी।
कार्यक्रम में वार्ड पंच बादल शर्मा, कुंदन तेली, राकेश प्रजापत के साथ वरिष्ठ नागरिक अमरचंद जाट विद्यालय के श्याम बाबू, शब्बीर खान, मीनाक्षी शुक्ला, गीता शर्मा, शंकर लाल जाट, गरिमा गौतम, राधा विजयवर्गीय, मंजू चेचानी, शारदा खटीक, गजराज सिंह, लक्ष्मी लाल, भेरूलाल, शिवनारायण, जमना लाल इत्यादि उपस्थित रहे।