Home>>फतहनगर - सनवाड>>मावली ब्लाॅक के राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं को साइकिलों का किया वितरण
फतहनगर - सनवाड

मावली ब्लाॅक के राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं को साइकिलों का किया वितरण

फतहनगर। राजकीय विद्यालयों में 9वीं कक्षाओं में अध्ययनरत बालिकाओं को मंगलवार को राज्य सरकार की योजना के अनुसार निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर साइकिलें प्रदान की गयी। साइकिलें पाकर बालिकाओं ने खुशी व्यक्त की। वे बालिकाएं सर्वाधिक प्रसन्न दिखी जो अपने घरों से दूर स्थित विद्यालयों में पैदल आती थी। साइकिलें मिलने के बाद उनको आवागमन में सुविधा रहेगी।
फतहनगर के निकटवर्ती चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 30 बालिकाओं को समारोहपूर्वक साइकिलें प्रदान की गयी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुमित्रा जाट,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट,विधायक प्रतिनिधि हीरा लाल जाट, गोवर्धनसिंह रावत, भामाशाह प्रेरक कमलाशंकर दाधीच,बद्रीलाल जाट,संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।

सनवाड़ के रा.उ.मा.वि.में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान सुरेशचंद्र खटीक ने की जबकि मुख्य अतिथि पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया थे। महेश चंद्र पालीवाल,असलम खान, रक्षा जैन,कृष्ण माहेश्वरी, अंजू, पार्वती, पुष्पा, चंद्रप्रकाश दुग्गड़, जगदीश दास वैष्णव सुशीला जाट,कमलेश दाधीच द्वारा विद्यालय की 30 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार गहलोत द्वारा किया गया।
इसी प्रकार सांगवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत 47 छात्राओं को निःशुष्क साइकिलें प्रदान की गयी। बताया गया कि अधिकांश छात्राओं के अभिभावक खेती-बाड़ी एवं मजदूरी का कार्य करते हैं जो उन्हें साइकिल दिलाने में सक्षम नहीं थे। डेढ़ से 2 किलोमीटर दूर से पैदल स्कूल आती थी बालिकाएं। यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य कृष्णा गमेती ने की। मुख्य अतिथि वार्ड पंच रंभा बाई थे जबकि विशिष्ट अतिथि प्राध्यापक अरुण कुमार मोड, सविता झगड़ावत, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, अनामिका जोधा, कक्षा नवी के कक्षाध्यापक बबीता शुक्ला एवं राकेश धोलिया थे। शारीरिक शिक्षक भूमिका वसीटा ,अनूपसिंह जाट,पवन जाट एवं मनोहर लाल डांगी ने साइकिल वितरण में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। उप प्रधानाचार्य कृष्णा गमेती ने बताया कि सांगवा के निकटवर्ती गांव गंदोली,खेराडी,देवाली, लिंबुआ, रेंहटावाला, लावातलाई,पालछ,पनवा आदि ग्रामीण क्षेत्र से करीब 25 छात्राएं प्रतिदिन पैदल या अभिभावकों का सहयोग लेकर विद्यालय आती-जाती थी।

अधिकांश छात्राओं के अभिभावक खेती-बाड़ी एवं मजदूरी का कार्य करते हैं जो उन्हें साइकिल दिलाने में सक्षम नहीं थे लेकिन राज्य सरकार द्वारा साइकिल निःशुल्क दिए जाने से आसानी से विद्यालय आ जा सकेगी। साइकिलें पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व ग्रामवासियों का आभार साइकिल वितरण प्रभारी राधा अहारी ने ज्ञापित किया। ईंटाली में एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों की उपस्थिति में 29 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। उक्त जानकारी संस्था प्रधान मनोज कुमार समदानी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!