फतहनगर। मावली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाकपीठ सोमवार को गीतांजलि इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज डबोक में आयोजित की जाएगी।
वाक्पीठ अध्यक्ष संजय वडाला ने बताया कि वाकपीठ के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों की वार्ताएं आयोजित की जाएगी तथा शिक्षा और शिक्षक के सभी पहलुओं पर मंथन किया जाएगा। वाक्पीठ में मावली ब्लॉक के 78 प्रधानाचार्य भाग लेंगे। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी मार्गदर्शन मिलेगा।
फतहनगर - सनवाड