फतहनगर। मावली ब्लाॅक के सभी राजकीय विद्यालयों में शुक्रवार को समारोहपूर्वक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।
मावली ब्लाॅक के ईंटाली स्थित आचार्य निरंजन नाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच अनु मेनारिया,शंकरलाल जनवा, कमलाशंकर मेनारिया,जगदीश चंद मुंन्दड़ा,मधुसूदन पारीक, ओंकार लाल हाडोतिया, भरत कुमार मेनारिया,उदयलाल मेनारिया, संस्था प्रधान मनोज कुमार समदानी, उप प्रधानाचार्य जसवंत सालवी और राजेंद्रसिंह राव की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को पाठ्य पुस्तके प्रदान की गयी। इसी प्रकार से चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभिभावकों की मौजूदगी में बच्चों को पुस्तकें प्रदान की गयी। फतहनगर के बालिका विद्यालय,घासा,साकरिया खेड़ी,रख्यावल,बांसलिया,माणकावास,लोपड़ा,जेवाणा , आसना,सिन्दू,नूरड़ा,ढूंढिया समेत अन्य स्कूलों में कार्यक्रम के आयोजन किए गए। बच्चों को पुस्तकों का रखरखाव करते हुए अच्छे अंक लाने को शिक्षकों ने प्रेरित किया।
फतहनगर - सनवाड