फतहनगर। शनिवार को मावली ब्लॉक अन्तर्गत थामला ग्राम पंचायत के लोढ़ावास स्कूल में प्रातः काल विद्यालय खोलते समय देखा कि एक कमरे के किवाड़ को तोड़ चोरों ने कमरे में प्रवेश कर कमरे में रखे एमडीएम के बर्तन एवं गैस टंकी ले जाने में कामयाब रहे। सरपंच ग्राम पंचायत थामला एवं ग्रामवासियों व एसएमसी सदस्यों को चोरी की सूचना से अवगत करा पीईईओ थामला ने उक्त घटना के सम्बन्ध में सूचना दी। पूलिस थाना मावली में दूरभाष से चोरी की सूचना दी गई। पूलिस थाना मावली से मौका देखा गया। विद्यालय संस्था प्रधान, ग्रामीणों, सरपंच द्वारा चोरी होने की सूचना रिपोर्ट दी गई।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>मावली ब्लॉक के लोढ़ावास स्कूल में हुई चोरी, बरतन तथा गैस की टंकी ले जाने में कामयाब रहे चोर
फतहनगर - सनवाड