मावली । मावली ब्लॉक में कोरोना के 53 केस आए हैं । आज जारी सूची के अनुसार मावली थाने में आधा दर्जन से अधिक तथा मावली के एक विद्यालय में एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं । इसके अलावा मावली, चंदेसरा, थामला, महुडा, भारोड़ी, विजनवास, नामरी में भी पॉजीटिव केस सामने आए हैं । फतहनगर में आज केवल एक केस सामने आया है ।