मावली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शुक्रवार को एक दिवसीय संकुल बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य उदयलाल पालीवाल ने की। दक्ष प्रशिक्षक जगदीशचंद्र पालीवाल एवं योगेश कुमार जैन ने शिक्षण की कई विधाएं बताई एवं विद्यालय में आने वाली चुनौतियां संभागियों से सुनी एवं उनका समाधान भी किया। केंद्राध्यक्ष उदय लाल पालीवाल के अनुसार योगेश कुमार जैन द्वारा हिंदी विषय पर कई गतिविधियां करवाई गई एवं जगदीश चंद्र पालीवाल द्वारा पर्यावरण विषय में ऑनलाइन क्लासेज,पोर्टफोलियो,चेक लिस्ट, सीसीई,एवं पर्यावरण विषय की गतिविधियांें पर चर्चा की। इस कार्यशाला में मावली,साकरोदा, खेमपुर,गादोली,लदानी,बडियार, गोविंदपुरा, लोपड़ा,पीईईओ क्षेत्र के कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों ने भाग लिया। तखतसिंह खोखावत, राधेश्याम ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।