मावली. यहां के थाना परिसर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. यह आयोजन भारतीय युवा कांग्रेस और राजस्थान युवा कांग्रेस के हम गर्व है कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्य्क्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में किया गया. मावली थाना परिसर में थानाधिकारी एवं थाना के सभी स्टाफ का युवा कांग्रेस द्वारा कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान मावली व्यापार मंडल अध्य्क्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू , सुनील मूंदड़ा , कपीस पगारिया , हेमंत गोयल , सत्यनारायण , भेरूलाल , बबलू , नितेशपुरी गोस्वामी , मनीष दाधीच आदि उपस्थित रहे ।