मावली। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को पंचायत समिति स्तर पर चिरंजीवी मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस शिविर के दौरान पंचायत स्तर पर लगाए गए शिविरों से चयनित रोगियों की आवश्यकतानुसार शल्य चिकित्सा तथा मोतियाबिन्द,दंत रोग, पाइल्स,महिला/पुरूष नसबंदी आदि,विकलांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु सम्पूर्ण मेडिकल बोर्ड विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।