मावली। जाट समाज मावली द्वारा सोमवार को तेजादशमी महोत्सव तेजाजी के जयकारों के साथ धूमधाम से मनाया गया। भव्य शोभायात्रा में तेजाजी की झाँकी के साथ हजारों की संख्या में महिला, पुरुष एवं युवा तेजाजी के जयकारों के साथ डी जे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। भव्य शोभायात्रा का प्रारम्भ पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर मैन चौराया, उदयपुर रोड़, तहसील रोड़, एकलिंग जी मन्दिर, मावली गाँव, वल्लभनगर रोड़ होते हुए तेजाजी मंदिर प्रांगण में समारोह में तब्दील हो गई। समारोह की अध्यक्षता मेला समिति अध्यक्ष मोहनलाल जाट ने की। मुख्य अतिथि इंटक नेता शंकरलाल चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि कैलाश चौधरी, तहसील अध्यक्ष रामलाल जाट, तहसील युवा अध्यक्ष हरीश जाट, सरपंच प्रतिनिधि छोगालाल जाट, युवा जिलाध्यक्ष माधवलाल जाट, प्रभुलाल जाट, मुरली जाट, प्रेम जाट, रमेश जाट, वरदा जाट, माना जाट, जोधा जाट, वजेराम जाट, गणेश जाट, छोगालाल जाट, लेरूलाल जाट, चुन्नीलाल जाट आदि थे। अतिथियों का स्वागत श्यामलाल जाट, भगवान जाट, राजबहादुर जाट, दिनेश जाट, माधवलाल जाट, गोपाल जाट, ओमप्रकाश जाट, रतन जाट आदि ने किया। समारोह में तेजाजी के जीवन चरित्र पर समाज के बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वक्ताओं ने तेजाजी के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शंकरलाल जाट लदाना ने किया। समारोह में समाज की शैक्षिक प्रतिभाओं, विशिष्ट उपलब्धि वाले समाजजनों एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कई समाजजन उपस्थित थे।