मावली। मावली कस्बे के डाक बंगले पर पत्रकार दिवस पर सभी पत्रकारों को सम्मानित किया। प्रदीप वैष्णव, मनोज गुर्जर, मनीष दाधीच जिन्होंने मावली तहसील में पत्रकारिता निष्पक्ष एवं सराहनीय कार्य करने पर सभी को बहुत-बहुत बधाइयां दी गई। इनको विश्वव्यापी कोरोना जंग में एक योद्धा के रूप में अपनी भूमिका मानव जीवन के लिए समय-समय पर सभी नागरिकों को देश,गांव,नगर ,विश्व की खबर प्रसारित की। पत्रकारों का हमेशा मनोबल बढ़ाने के लिए इन्हें सम्मानित किया जाए। मावली के पत्रकारों को कुमकुम तिलक लगाकर उपरणा,पगड़ी श्रीफल देकर सम्मान किया गया जिसमें अखिल संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष श्याम लाल आमेटा, प्रदेश मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर आदि शिक्षक संगठनों ने बधाइयां दी।