Home>>मावली>>मावली में प्रजापति समाज का प्रदर्शन, कुमावत अंकित करने पर जताया विरोध
मावली

मावली में प्रजापति समाज का प्रदर्शन, कुमावत अंकित करने पर जताया विरोध

मावली। उपखंड क्षेत्र के कुमार महासभा और मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान के बैनर तले प्रजापत समाज के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग की ओर से जारी आदेश में प्रजापत कुमार सहित जातियों के जमाबंदी में कुमावत अंकित करने पर अपना विरोध दर्ज करवाया। कुमार महासभा के मदन प्रजापत व बंशी लाल प्रजापत ने बताया कि विधायक निर्मल कुमावत के विधानसभा में उठाए गए प्रश्न पर सरकार ने एक आदेश जारी किया। इसमें कुम्हार और प्रजापत समाज की जमाबंदी में कुमावत अंकित करने की बात कही गई। इस पर समाज में आक्रोश है। मातृकुंडिया पूर्व अध्यक्ष छोगालाल प्रजापत एवं पूर्व युवा अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रजापत, संतोष प्रजापत,मुकेश प्रजापत,ओमप्रकाश प्रजापत ने कहा कि किसी भी सरकार को किसी की जाति बदलने का कोई हक नहीं है। समाज के तहसील अध्यक्ष मदन प्रजापत ने विधायक निर्मल कुमावत के सवाल को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि कुमावत और प्रजापत समाज अलग-अलग हैं। प्रजापत समाज भक्त पहलाद के समय से चला आ रहा है। ऐसे में इस तरह के गलत आदेश से समाज भ्रमित हो रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह फिर से आदेश में बदलाव करें। सरकार समाज पर आदेश थोंपने का काम कर रही है तथा सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते इस तरह के आदेश पारित कर रही है। दोनों की संगठनों के पदाधिकारियों ने आदेश में बदलाव नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन के दौरान मावली मुख्य चौराहे पर नारेबाजी की गई तथा तहसील कार्यालय तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मावली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान समाज के सन्नी प्रजापत, गजेंद्र प्रजापत,रमेश प्रजापत,रोशन लाल कुमार, शुभम कुमार, रामेश्वर कुमार, बंशीलाल कुमार, श्यामलाल कुमार, ईश्वर लाल, राजकुमार, सोहनलाल सहित प्रजापत समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!