मावली । स्थानीय ब्लॉक की दिसम्बर माह की ब्लॉक निष्पादन बैठक पं.स. हॉल-मावली में आयोजित की गई।
स्थानीय ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानो ने भाग लिया।
पीडब्ल्यूडी एंव आईसीडीसीएस के प्रतिनिधी की उपस्थिति रही।
सूचना केन्द्र मावली से सूचना सहायक रमेश भांभी ने बैठक में भाग लेकर संभागियों को जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र आदि आवश्यक जानकारी
दी गई। समग्र शिक्षा-मावली से सीबीईओ-मावली प्रमोद कुमार सुथार, एसीबीईओ द्वितीय मोहम्मद अंसार काजी , आरपी शिव शंकर आमेटा, मुकेश कुमार त्रिवेदी ,चुन्नी लाल अहीर, सब्बीर मोहम्मद, पवन कुमार नागौरी,पृथ्वी राज सालवी,
प्रहलाद पुरी गोस्वामी एवं कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही ।