मावली । आज मावली ब्लॉक निष्पादन समिति की मासिक बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार मावली में किया गया! बैठक में ब्लाक के समस्त पीईईओ, प्रधानाचार्य,प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए। सीबीओ श्री प्रमोद कुमार सुथार ने पूर्व विधायक एवं प्रधान श्री पुष्कर लाल डांगी एवं विकास अधिकारी का स्वागत किया! श्री सुथार ने श्री डागी एवं विकास अधिकारी से विद्यालय की चारदीवारी ,खेल मैदान को मनरेगा के तहत निर्माण एवं विकसित करने का आग्रह किया। एसीबीईओ श्री प्रकाश चन्द्र चौधरी ने एमडीएम,एसीबीओ श्री अंसार मोहम्मद काजी ने शाला दर्पण रैंकिंग पर चर्चा की।लेखा संबंधित जानकारी श्री आशिष कुमावत द्वारा दी गयी। बैठक में जिला स्तर से सहायक निदेशक श्री नरेंद्र टाक एपीसी श्री जालंधर सिह ,कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप आमेटा श्री ओम प्रकाश विश्नोई ने विभागीय गतिविधियों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन आर.पी श्री शिव शंकर आमेटा ने किया ।