मावली। मावली पंचायत समिति सभागार में युवा पखवाड़ा के समापन के अवसर पर नेशनल युथ फेस्टिवल में आयोजित कार्यक्रम फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं को डिजिटल के माध्यम से मोबाइल लिंक से प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रतिभावान का राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता बसन्त कुमार त्रिपाठी ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया थे, विशिष्ट अतिथि आइसीआइसीआइ के प्रबंधक रजनीश गोस्वामी एवं राष्ट्रपति युवा पुरस्कार विजेता भगवती जोशी थी।
राष्ट्रीय सम्मान समारोह प्रतिभाओं में सुपर गोल्ड युवारत्न शिरोमणि सम्मान में पिंकी डांगी ने नेशनल निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए, बेगू से हिरल चास्टा ने नेशनल चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम के लिए, अलंकृति आमेटा प्रदेश स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए, कल्पना जोशी नेशनल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए, प्रेम शंकर पुष्करणा भारतीय धरोहर फैशन शो मैं प्रथम स्थान के लिए आदि को सम्मानित किया।
प्लैटिनम सुपर गोल्ड युवारत्न शिरोमणि सम्मान में गायत्री साहू ने नेशनल नृत्य प्रतियोगिता में प्लेटिनम स्थान करने के लिए, डा. महेश आमेटा नेशनल भाषण प्रतियोगिता में प्लैटिनम स्थान के लिए,केसर मेघवाल एवं किरण साहू ,जयप्रकाश मेघवाल आदि ने नेशनल नृत्य प्रतियोगिता में प्लेटिनम स्थान के लिए ओर डिम्पल माथुर को नेशनल चित्र प्रतियोगिता में प्लैटिनम स्थान के लिए आदि को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मान सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जगदीश पालीवाल, पुष्कर लाल आमेटा, प्रकाश माथुर आदि की उपस्थिति थे उपखंड अधिकारी ने उद्बोधन मे हरियाली निर्माण में योगदान करें ताकि स्वच्छ, हरित एवं सर्वोच्च भारत का निर्माण हो सके अंत में सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।