फतहनगर। विधायक धर्मनारायण जोशी ने आज विधानसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के द्वारा मावली विधानसभा क्षैत्र में आसन्न पेयजल संकट के समाधान के लिये आपात योजना बनाने व बागोलिया बांध को भरने की योजना को मंजूरी देने की मांग की।
इसके अलावा विधायक जोशी ने विधानसभा में अनुसूचित जाति-जनजाति उत्थान राशि आंवटन विधेयक 2022 की चर्चा में जाति व जनजाति से जुडे विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किए। राजस्थान भू राजस्व संशोधन विधेयक 2022 पर चर्चा में भी उन्होने अपनी बात रखी।
मावली