फतहनगर। मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने बताया कि मावली विधानसभा क्षैत्र की आठ पंचायतों के गांवों में केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की पाईपलाईन व टंकी निर्माण के लिये बीस करोड़ दस लाख रुपये की स्वीकृति की गई है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी , जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह जी शेखावत व क्षैत्रीय सांसद् सी.पी. जोशी जी का आभार । इस योजना में बिट्ठोली (रख्यावल), भावली (साकरोदा), धोलीमगरी व घासाखेडी, ढूंढिया व नांदोली खूर्द , सिन्दू व मांडूथल, भलो का गुड़ा, भेकडा , छोटा गुडा, सुखेर, सापेटिया व ब्राह्मणों का गुड़ा में पेयजल व्यवस्था होगी व हर घर को नल योजना से जोडा जायेगा ।