Home>>फतहनगर - सनवाड>>मावली विधानसभा क्षेत्र में वोलिंटियर प्रशिक्षण आयोजित 
फतहनगर - सनवाड

मावली विधानसभा क्षेत्र में वोलिंटियर प्रशिक्षण आयोजित 

फतहनगर. 

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली द्वारा आज मावली विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष योग्य जन तथा वरिष्ठ नागरिकों के मतदान को सहज और  सुगम बनाए जाने की उद्देश्य से प्रत्येक बूथ पर लगाया जा रहे स्काउट एवं गाइड सर्विस वॉलिंटियर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि मावली ब्लॉक में क्लस्टर वाइज 6 प्रशिक्षण केंद्र बनाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय फतेह नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  चंगेडी,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घासा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डबोक तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोयना में विधान सभा क्षेत्र के सभी वॉलिंटियर्स तथा बूथ लेवल ऑफिसर को  स्थानीय संघ के ट्रेनिंग काउंसलर मुकेश कुमार सैनी, राम रतन कोठारी, कुबेर सिंह कितावत,संजय कुमार गहलोत, महेंद्र सिंह राव,सुरेश कुमार टाक, श्रीमती रतन टाक,योगेश कुमार पालीवाल तथा मनोहर सिंह चुंडावत द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ट्रेनिंग काउंसलर द्वारा वॉलिंटियर्स को व्हीलचेयर हैंडलिंग के तरीकों तथा मतदान के सहयोगी विभिन्न मोबाइल एप जैसे वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम ई सी आई, ई विजिल एप आदि के प्रयोग द्वारा मतदान की  प्रक्रिया में सहयोग करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती हीरा सोनी, श्रीमती सोनल हेड़ा, श्री हिम्मत सिंह चुंडावत, श्री माधव लाल गाडरी, श्रीमती हेमलता पोरवाल तथा श्री दुर्गेश भट्ट ने अपने-अपने क्षेत्र के प्रशिक्षण केंद्रों पर  स्वयंसेवकों तथा बूथ लेवल ऑफिसर्स को मतदान प्रक्रिया की महत्वपूर्ण धुरी बताते हुए निष्ठा पूर्वक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदान प्रक्रिया को सहज और सुगम बनाने में सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!