फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में मास्क लगाओ जन जागरण अभियान का आयोजन फतहनगर सनवाड़ में उप तहसीलदार अभिनव शर्मा, थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल व स्थानीय संघ सचिव जगदीश चंद्र पालीवाल के नेतृत्व में किया गया । सनवाड के मुख्य बाजार होते हुए फतहनगर के सभी मुख्य बाजारों में रैली का आयोजन किया गया ।दुकानदारों व ग्राहकों को समझा इस की गई और मास्क वितरण भी किया गया। अंत में पुराने बस स्टैंड पर मानव श्रृंखला बनाकर कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बारे में सब को अवगत कराया गया। इस अवसर सह सचिव अर्जुन सिंह स्काउटर योगेश कुमार जैन ,केके शर्मा ,मांगीलाल गुर्जर, प्रेम शंकर सालवी ,महेंद्र सिंह ,योगेश पालीवाल ,प्रह्लाद राय बड गुर्जर, जगदीश सिंह राव, लोकेश जीणावत,रामरतन कोठारी, भेरूलाल धोबी, पदम सिंह ,धीरज कुमार ,संजय गहलोत, महेश पालीवाल, सुरेश खटीक व नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ के पदाधिकारी उपस्थित थे। अगली रैली का आयोजन डबोक में किया जाएगा
फतहनगर - सनवाड