फतहनगर। माहेश्वरी फाउण्डेशन उदयपुर की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 उदयपुर के सभागार में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा 2020 में सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4, रेजीडेन्सी, सेक्टर 11, जगदीश चैक एवं सनवाड़ की पांच बालिकाओ क्रमशः सुश्री असमा परवीन, सुश्री घनिष्ठा औदिच्य, सुश्री सपना राणावत, सुश्री प्रियंका कुमावत एवं सुश्री पूनम खटीक का सम्मान प्रमाण पत्र, मोमेन्टो एवं नकद 1001/-रूपये प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड 31 की पार्षद श्रीमती विद्या भावसार थी जबकि अध्यक्षता समाजसेवी ललित बापना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती वर्षा त्रिपाठी का सानिध्य मिला।
फाउण्डेशन के संस्थापक रमेश प्रकाश माहेश्वरी ने फाउण्डेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा निदेशक उमेश माहेश्वरी ने अतिथियों, संस्था प्रधान एवं छात्राओ का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू चैधरी ने किया।
फतहनगर - सनवाड