फतहनगर। मिडिल बोर्ड परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 3अप्रेल,2021 कर दी गई है। बुधवार को शालादर्पण पोर्टल पर आवेदन करने वालों का इतना अधिक लोड था कि पोर्टल बार-बार आउट कर रहा था। ऐसे में आवेदन करने वाले विद्यालयों के शिक्षक दिनभर परेशान होते रहे। शाम को शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयक पालाराम मेवता ने एक आदेश जारी कर आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च,2021 से बढ़ाकर 3अप्रेल,2021 की।