फतहनगर। फतहनगर से उदयपुर राजमार्ग पर आज एक मिनी बस के असंतुलित होकर खड्डे में उतर कर विद्युत ट्रांसफार्मर से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार यह मिनी बस फतहनगर से उदयपुर जा रही थी की तिलम संघ से पहले स्टेरिंग रॉड़ का गुटका निकल जाने से असंतुलित हो गई। मिनी बस ट्रांसफार्मर से जा टकराई। बस में सवार किसी भी यात्री को संयोगवश चोट नहीं लगी। हालांकि बस को नुकसान पहुंचा। ट्रांसफार्मर में भी करंट बंद था जिससे जनहानि टल गई।