फतहनगर। मीनाक्षी प्रजापत पत्नी नरेश जी निवासी कपासन एवं पुत्री श्री जगदीश लाल जी प्रजापत निवासी सनवाड़ हाल मुकाम उदयपुर की मृत्यु आज दिनांक 29 अप्रैल 2021 को प्रातः 1:30बजे हो गई है। मृतका का दाह संस्कार कपासन श्मशान घाट में प्रातः 7:00 बजे के आसपास कोविड प्रोटोकोल नियमों की पालना करते हुए किया जाएगा।