फतहनगर। आगामी 3 मई से 5 मई को नगर में जोधपुर के प्रख्यात गौवत्स श्री राधाकृष्ण महाराज के मुखारविंद से होने वाली मीरा चरित्र कथा हेतु गुरूवार को भूमि पूजन संपन्न हुआ।
भूमि पूजन में मुकेश टांक, गोपाल सोनी, बलवंत परासर, बंशीलाल डिडवानिया, श्यामलाल शर्मा, अनिल विजयवर्गीय,राजकुमार सोनी, निखिल खंडेलवाल, गजेंद्र पालीवाल, सूरज शर्मा, राजेश सोनी, गोपाल दाधीच,अभिषेक पूरी, मयूर टेलर, भवानी सिंह एवं महिला मंडल से लीला सोनी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है। भूमि पूजन के साथ ही कथा स्थल पर शामियाने की तैयारियां भी शुरू हो गयी है।