फतहनगर। नगरपालिका के पास स्थित स्टेडियम में शुरू हुई संगीतमयी मीरां चरित्र कथा का शुक्रवार को समापन होगा। बुधवार को जोधपुर के राधाकृष्ण महाराज के मुखारविंद से प्रारंभ हुई इस कथा के दौरान राधाकृष्ण महाराज ने अपनी विशिष्ट कथा शैली के माध्यम से उपस्थित लोगों को मीरां चरित्र की व्याख्या करते हुए बांधे रखा। मीरां के भजनों समेत अन्य भक्ति भजनों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को धर्ममयी कर दिया। भजनों की सुमधुर धुनों पर पाण्डाल में उपस्थित लोग खूब थिरके। गुरूवार को सुबह प्रभात फेरी एवं कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें राधाकृष्ण महाराज भक्तों के साथ पैदल नगर भ्रमण पर निकले तथा कीर्तन के जरिए लोगों को प्रभु भक्ति में शामिल किया। कथा कार्यक्रम रोजाना 2 से शाम 5 बजे तक चल रहा है।