उदयपुर.
मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन हुआ सतर्क.
कलक्टर ताराचंद मीणा जिला परिषद सभागार में ली अधिकारियों की बैठक.
आगामी 23-24 जून को प्रस्तावित संभागीय किसान मेले को लेकर ली महत्वपूर्ण बैठक.
वलीचा में आयोजित होगा 2 दिवसीय सम्भाग स्तरीय किसान मेला.
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत लेंगे किसान मेले में हिस्सा
किसानों से करेंगे संवाद.
2 दिनों में करीब 20 हज़ार किसानों के भाग लेने की संभावना.
कलक्टर बोले-सभी अधिकारी समन्वय से करें तैयारियां.
विभागीय अधिकारियों को बताये उनके दायित्व.
किसान मेले में भाग लेने वाले संभागियों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के दिये निर्देश.
कलक्टर बोले- 13 जून को अलग-अलग 9 समितियों की बैठकें करेंगे.
जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, अतिरिक्त निदेशक भूरालाल पाटीदार रहे मौजूद.