जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हैल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों को अधिक तर्कसंगत बनाए जाने के उद्देश्य से विभिन्न हैल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों में वृद्धि को मंजूरी दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में अधिक संख्या में बड़े एवं नए निजी अस्पताल इस योजना से जुड़ पाएंगे। साथ ही पैकेज 2.2 के तहत नए जोड़े गए 15 पैकेज में शामिल विभिन्न जटिल बीमारियों में भी रोगियों का निशुल्क उपचार संभव होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेशवासियों को इलाज के खर्च से चिंतामुक्त करने के लिए इस वर्ष 1 मई को यह योजना प्रारंभ की गई थी। योजना में सरकारी चिकित्सालयों के साथ ही 471 पंजीकृत निजी चिकित्सालयों के माध्यम से 5 लाख रूपए तक का कैशलेस उपचार दिया जा रहा है। वर्तमान में इंश्योरेंस कंपनी नेशनल हैल्थ एजेंसी के माध्यम से हैल्थ बेनिफिट पैकेज 2.0 के अन्तर्गत बीमारियों के 1572 पैकेज में रोगियों का निशुल्क उपचार हो रहा है।
श्री गहलोत ने अब हैल्थ बेनिफिट पैकेज 2.2 के अन्तर्गत 15 और नए पैकेज जोड़े जाने की भी मंजूरी दी है। जिससे योजना में अब रोगियों को ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट सर्जरी एवं इसके पोस्ट ट्रांसप्लांट मेडिकेशन, ऑथ्र्रोस्कॉपी, गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग से संबंधित जनरल सर्जरी तथा विभिन्न न्यूरोसर्जरी से संबंधित निशुल्क उपचार की सुविधा भी मिल सकेगी। हैल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों में इस वृद्धि पर राज्य सरकार अनुमानित 350 करोड़ रूपए का वित्तीय भार वहन करेगी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पैकेज 2.2 में जोड़े 15 नए हैल्थ बेनिफिट पैकेजजटिल बीमारियों में भी मिलेगा निशुल्क उपचार
फतहनगर - सनवाड