Home>>उदयपुर>>मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना व निःशुल्क ओपीडी-आईपीडी के लिए जन आधार अनिवार्य
उदयपुर

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना व निःशुल्क ओपीडी-आईपीडी के लिए जन आधार अनिवार्य

उदयपुर, 2 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन व राज्य के नागरिकों को निशुल्क ओपीडी व आईपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जन आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है जिससे सुनिश्चित हो सके कि रोगी राजस्थान के निवासी है।
इस संबंध में आरएनटी प्राचार्य व नियंत्रक डॉ.लाखन पोसवाल ने महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय व पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय, सेठ रामविलास भुवालका यक्ष्मा आरोग्य सदन बड़ी, स्वर्गीय श्री खेमराज कटारा राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय हिरणमगरी, सुंदर सिंह भंडारी राजकीय जिला चिकित्सालय चांदपोल सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक एवं प्रभारी को दिशा निर्देश प्रदान किए है। साथ ही निर्देर्शित किया है कि ओपीडी-आईपीडी में आने वाले राज्य के नागरिकों द्वारा जन आधार कार्ड प्रस्तुत करने पर उनका मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना में पंजीकरण कर पूर्णतया निशुल्क उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और ओपीडी आईपीडी के समस्त सदृश्य स्थानों पर इस योजना की सुविधा के लिए जन आधार कार्ड आवश्यक होने का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।
डॉ पोसवाल ने यह भी बताया कि राज्य के नागरिक जिनके पास आधार कार्ड नहीं बना है, उनके लिए महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय एवं पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय में ईमित्र स्थापित किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!