व्यवस्थाओं से जताई संतुष्टि, संचालक को कहा-आपकी रसोई को 10 में से 10 नंबर
उदयपुर। राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह उपरांत निकले मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने महाराणा भूपाल स्टेडियम के बाहर गुरु गोविंद सिंह स्कूल के सामने स्थित इंदिरा रसोई संख्या 55 का औचक निरीक्षण किया। शहरी आजीविका केन्द्र की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित इस रसोई के भीतर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने रसोई संचालिका रानू व व कुक से मुलाकात की। उन्होंने रसोई की सफाई एवं स्वच्छता को सराहा तथा खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने इस दौरान संचालिका से स्वयं सहायता समूह के गठन और उनके द्वारा संचालित आयजनक गतिविधियों के बारे में विस्तार से पूछा तथा रसोई संचालन के निर्णय की तारीफ की। मुख्यमंत्री व अतिथियों ने इस दौरान यहां पर चाय का भी स्वाद लिया। रसोई से निकलते हुए मुख्यमंत्री ने संचालक को कहा कि आपकी रसोई को 10 में से 10 नंबर देता हूं। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, टीएडी राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सहित अन्य कई विशिष्टजन मौजूद थे।
–000–