उदयपुर. राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम,ओंगना में निवासरत बीटी कॉटन के बत्तीश निराश्रित बालको को शुभकामना संदेश का पत्र भिजवाया है. मुख्यमंत्री द्वारा संस्थान की तरफ जिला में बिना अनुदान के ओपन शेल्टर होम, ओंगना का सर्वश्रेष्ठ संचालन हेतु गौरवमयी बताया है एवम साथ ही आदेश प्रदान किये है कि ऐसे बालको की दीपावली को दीपावली पर्व पर ही दिनांक-24/10/2022 को मनाया जावे ताकि बालको को किसी प्रकार की कमी महसुस नहीं होवे। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आदेशानुसार दीपावली पर्व पर ही दीपावली मनाई जाएगी।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा मुख्यमंत्री महोदय का
आभार जताया गया।