उदयपुर, 9 अप्रेल। राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार शाम सभी जिला कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
वीसी मे मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है बचाव सबसे जरूरी है। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर से कहा कि कोरोना से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाई जाए पर यह अवश्य ध्यान रखा जाए कि इस दौरान किसी को क्षति न पहुंचे। जिन जिलों में कोरोना मामलों की संख्या ज्यादा है वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या को बढ़ाया जाए एवं आवश्यतानुसार रात्रिकालीन कर्फ्यू के समय में इजाफा किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करके ही हम महामारी को काबू में कर सकते हैं, बेहतर दवाइयों से हम केवल मरीजों का इलाज कर सकते हैं लेकिन महामारी को रोक नहीं सकते।
राज्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियो से जिले में कोरोना मरीजों हेतु वर्तमान में उपलब्ध बेडो की संख्या, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता इत्यादि के बारे में जानकारी ली। गृह सचिव ने कहा कि उदयपुर जिले में टूरिस्ट स्पॉट पर वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जाए ताकि पर्यटन स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा सकें।
वीसी के दौरान उदयपुर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार, एडीएम सिटी अशोक कुमार, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।