उदयपुर। अति पिछड़े जनजाति क्षेत्र के बीटी कॉटन के निराश्रित बच्चों के जीवन मे खुशियों के रंग भरने वाले लवीना विकास सेवा संस्थान के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया की सेवाओं से प्रभावित होकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होली की शुभकामना देते हुए टेक्स्ट मेसेज भेजा। इसके बाद एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर,एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, एसपी विकास शर्मा,राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की एडवोकेट प्रतिष्ठा दवे,राजस्थान राज्य बाल अधिकार सरक्षंण आयोग सदस्य राजीव मेघवाल,बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक मीना शर्मा,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया,सदस्य जिग्नेश दवे, सुरेशचंद शर्मा व शिल्पा मेहता,भरतपुर बयाना एसडीएम त्रिलोक चन्द मीणा,उपखण्ड अधिकारी, झाडोल मांगीलाल तीरगर ने मासूमो को शुभकामनाएं प्रेषित की।
बतादे कि इन मासूमों के लिए संस्थान निदेशक पूर्बिया ने अपना सब दाव पर लगा माननीय उच्च न्यायालय से विजय प्राप्त की। आज मासूमों के चेहरों की खुशी से लग रहा है कि श्री नीमच महाराणी ने सारे संकट हर लिए है। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया संग मासूमों ने फाग गीत गाते हुए एक दूसरे के रंग लगा नृत्य करते हुए होली पर्व मनाया।
उदयपुर