उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर यात्रा के दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे परिवादियों ने अपनी-अपनी परिवेदनाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने भी तसल्ली से सभी परिवादियों को सुना और उनकी परिवेदनाओं को लेकर इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने फ्रांस में आयोजित होने वाली विश्व स्कूली मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उदयपुर के मुक्केबाजों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और शहरवासी मौजूद रहे।