मावली ।
बुधवार को स्थानीय ब्लॉक कार्यालय समग्र शिक्षा में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । ब्लॉक कार्यालय में ईनवेटर,कुर्सीयाँ, साऊण्ड सिस्टम भेंटकर्ता भामाशाह का सीबीईओ मावली प्रमोद कुमार सुथार एवं कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में सम्मान किया गया ।
मावली गाँव निवासी सेवानिवृत पुस्तकालयाध्यक्ष श्याम लाल जी गर्ग द्वारा 5500 रुपये का साऊण्ड सिस्टम समग्र शिक्षा-मावली कार्यालय को भेंट किया था । स्व. रतन लाल जी मैघवाल प्रधानाचार्य की स्मृती में उनके सुपुत्र द्वारा 25000 रुपये की 50 कुर्सी समग्र शिक्षा-मावली कार्यालय में भेंट की गई ।