बाड़मेर, 22 जून। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने बुधवार को वीसी के जरिए 2 जुलाई को आयोजित होने वाली कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा एवं 3 जुलाई को पीटीईटी परीक्षा के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की।
इस मौके पर मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने परीक्षा से जुड़ी समुचित व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था, केन्द्राधीक्षक एवं केन्द्र पर्यवेक्षक, पुलिस जाब्ता की व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा आदि समेत परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की प्लानिंग कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिला कलक्टर लोक बंधु ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार के साथ समीक्षा की तथा सभी तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने प्रशिक्षण हेतु समय सारणी समय पर तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत, समन्वयक पीटीईटी डॉ. हुकमाराम सुथार, सह समन्वयक डायालाल सांखला समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-