फतहनगर। मुमुक्षु परी जैन की बुधवार को तहसील क्षेत्र के फलीचड़ा गांव में भागवती दीक्षा होगी। दीक्षा से पूर्व पिछले तीन दिनों से विभिन्न धार्मिक संस्कार आदि सम्पन्न किए गए। केसर छांटने से लेकर निकले वरघोड़े के कार्यक्रम में आस पास के अलावा दूर दराज से भी बड़ी तादाद में जैन समाज के लोग पहुंचे। दीक्षा श्रमण संघीय मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण मदनमुनि म.सा. के सानिध्य में होगी। इस अवसर पर कई संत व साध्वियां उपस्थित रहेगी। दीक्षा के आयोजन को लेकर गांव पूरी तरह से सज चुका है तथा बाहर से आने वालों लोगों की आवाजाही भी गांव में देखी जा सकती है। सारी व्यवस्थाओं का जिम्मा फलीचड़ा श्रीसंघ देख रहा है। फलीचड़ा श्रीसंघ पूर्व में भी यहां कई एतिहासिक धार्मिक आयोजन सम्पन्न करवा चुका है।