फतहनगर। कोरोना वैश्विक महामारी से जंग में देश और समाज का प्रत्येक वर्ग आगे आ रहा है। जहां दिल्ली में तबलीगी जमात के लोग असहयोग कर रहे हैं वहीं फतहनगर के मुस्लिम एवं बोहरा समुदाय ने आगे आकर इस जंग में सहयोग का भरोसा दिया है। महामारी के इस दौर में जरूरतमंद किसी भी तबके का हो सकता है। उसे मदद मिले तथा वह ऐसे समय में भूखा नहीं सोए। मुस्लिम एवं बोहरा समुदाय के वे लोग धन्य है जिनमें मन में ऐसे विचार पैदा हुए तथा समाज को इस मामले में आगे लेकर आए। दोनों ही समाज के प्रमुखजन शरीफ मोहम्मद शैख,गुलाम मोहम्मद शैख,सेफूद्दिन बोहरा,इब्राहिम मंसुरी,सब्बुभाई बोहरा,मोहम्मद बोहरा,रौनक गर्ग,इरशाद मंसुरी, निसार मंसुरी,शेैलेष पालीवाल,अहमदनूर शैख,अरशद शैख,युनूस शैख,सैफी बोहरा,सहिजाद मंसुरी, अली बोहरा,मोइयाज बोहरा आदि की मौजूदगी में खाद्य सामग्री के 200 पैकेट उप तहसीलदार को सौंप कर प्रशासन के साथ हर कदम पर सहयोग का भरोसा दिया है।
फतहनगर - सनवाड