फतहनगर। रोहिड़ा निवासी कन्हैयालाल मेनारिया एवं खेमपुर निवासी गोपालदास वैष्णव ने बुधवार को चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यग्रहण किया।
कन्हैयालाल मेनारिया इसी विद्यालय में बतौर हिन्दी विषय के व्याख्याता के पद पर सेवाएं दे रहे थे जिनका हाल ही उप प्रधानाचार्य के पद पर चयन किया गया। इसी विद्यालय में मेनारिया को कार्य ग्रहण करना था सो मेनारिया ने शुभ मुर्हूत में कार्यग्रहण किया। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ में कार्यरत कनिष्ठ सहायक की पदोन्नति वरिष्ठ सहायक के पद पर होने से वैष्णव ने भी आज सनवाड़ से कार्य मुक्त होकर यहां कार्यग्रहण किया। दोनों ही कार्मिकों का कार्यग्रहण करने पर सरोपा एवं उपरने द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर र्पीईईओ मोहनलाल स्वर्णकार,सनवाड़ कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेशचन्द्र खटीक,चन्द्रप्रकाश दुग्गड़ सहित सनवाड़ एवं चंगेड़ी का स्टाफ उपस्थित रहा।