फतहनगर. यहां के मेन चौराहे पर आज सुबह वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर काढ़ा वितरण शुरू हो गया है. यह आयोजन भारत विकास परिषद के तत्वावधान में स्वर्गीय श्रीमती मांगी देवी धर्मपत्नी श्री शांतिलाल जी चंडालिया की पुण्य स्मृति में किया गया है. काढ़ा वितरण के लिए भारत विकास परिषद के सदस्य एवं पदाधिकारी लगे हुए हैं. काढ़ा वितरण सुबह 9:00 बजे तक किया जाएगा यह आयुर्वेदिक काढ़ा कोरोनावायरस से बचाव को लेकर मनुष्य की बॉडी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला है. भारत विकास परिषद ने सभी से आग्रह किया है कि मेन चौराहे पर पहुंचकर काढ़े का लाभ अवश्य लें.