फतहनगर। सनवाड़ स्थित कला भवन में शुक्रवार को बालिका सशक्तिकरण को लेकर विकल्प संस्थान का 15 दिवसीय शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काट कर किया गया। इस शिविर में 12 गांव से 80 किशोरियां भाग ले रही है। शिविर में कंप्यूटर,अंग्रेजी, आत्मरक्षा एवं जीवन कौशल संबंधित विषयों पर बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उद्घाटन अवसर पर विकल्प संस्थान की सचिव उषा चौधरी ने कहा कि कोरोना के कारण ये कैम्प दो साल से नही लग पाया था। अब पुनः इनका आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से बालिकाएं स्कील डवलपमेंट कर अपने व्यक्तित्व को निखार पाएगी। पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक ललितेन्द्र शर्मा ने कहा कि ऐसे अवसर बहुत ही कम मिलते हैं। शिविर में पूरे मनोयोग से भाग लेते हुए स्कील डवलपमेंट कर आगे बढ़ें। पालिका की ओर से जो भी मदद होगी की जाएगी। उदयपुर से कार्यक्रम में भागीदारी प्रदान करने आयी महिला पुलिस कॉन्स्टेबल पेट्रोलियम टीम से योगा में गोल्ड मेडलिस्ट तुलसी ने लड़कियों को आगे बढ़ने के अवसर और कौशल विकास को लेकर कहानी से प्रेरित किया। कॉन्स्टेबल मुनेश ने लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के टिप्स बताये और कहा कि 15 दिन तक हम आपको ये लगातार सिखाएंगे जिस से आप अपना बचाव करना सीख जाएं। गिरधारीपुरा की रीना बंजारा ने अपने पुराने कैम्प के अनुभव बताते हुए कहा कि मेरी खुशी कैम्प और विकल्प की बदौलत ही आज मैं पढ़ाई कर रही हूं। मेरे गांव की कोई भी लड़की आठवीं कक्षा से आगे नही पढ़ पाती थी और आज मेरे गाव से 15 लडकियां फतहनगर पढ़ने जा रही है। आशा प्रजापत, जमना जटिया ने भी अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम का संचालन मीना खटीक द्वारा किया गया। विकल्प की टीम से पूजा पालीवाल, वैशाली सेन, रोशन धोबी ने भी विचार व्यक्त किए।