Home>>फतहनगर - सनवाड>>मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर के तहत सनवाड़ बस स्टेण्ड पर 3आर सेंटर की स्थापना
फतहनगर - सनवाड

मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर के तहत सनवाड़ बस स्टेण्ड पर 3आर सेंटर की स्थापना

फतहनगर। नगरपालिका फतहनगर सनवाड द्वारा आज सनवाड बस स्टेण्ड पर 3आर सेंटर की स्थापना की गयी है। जिसके अन्तर्गत नागरिकों द्वारा इस्तेमाल की हुयी प्लास्टिक की चीजे, पुरानी किताबे, कपडे, जुते व अन्य कोई अप्रयुक्त सामग्री छोड़ सकेगा। इन्हें रिसायकल एवं रीयुज हेतु दुरूस्त किया जावेगा एवं पूनः उपयोग किया जा सकेगा। सेंटर की स्थापना में पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, अधिशाषी अधिकारी महावीर लाल पारासर, स्वच्छता निरीक्षक भगवत सिंह, सामुदायिक संगठक बाबुदीन, नेहा माहेश्वरी, कार्मिक दिनेश पालीवाल, रिकेश पुरी गोस्वामी, कैलाश हरिजन एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
इधर पालिका परिसर में चल रहे महंागई राहत कैंप में आज 328 व्यक्तियों का पंजीयन हुआ। आज तक कुल 5850 परिवारों को लाभान्वित किया गया। प्रशासन शहरों के संग अभियान में वार्ड नं. 09 का कैम्प जैन स्थानक रावला चैक सनवाड में आयोजित किया गया जिसमें 02 पट्टे 69 क के वितरित किये गये। कैम्प के दौरान उपाध्यक्ष नितिन सेठीया, पालिका के अधिषाषी अधिकारी महावीर लाल पाराशर, कैम्प प्रभारी छगन लाल मेघवाल द्वारा पट्टे एवं किट वितरीत किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!