फतहनगर। अहमदाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में स्वास्थ लाभ हेतु भर्ती श्रमण संघीय पूज्य प्रवर्तक मदनमुनि म.सा. पथिक को उप प्रवर्तक कोमल मुनि म.सा. ने मंगलवार को वरिष्ठ श्रावकगण और सांसारिक परिजनों की मौजूदगी में चोविहार संथारा पच्खान कराया। उपचार कर रही चिकित्सक टीम ने गुरुदेव की तबियत स्थिर बताई है। जैन समाज के श्रावक-श्राविकाएं सर्व कष्टनाशक नवकार महामंत्र का जाप कर रहे हैं।