आकोला। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनिमहाराज आली में मंगलवार को मेवाड़ सेन समाज चोकला कमेटी पंच पटेलों और युवाओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मे उपस्थित जनो की सहमति से नव युवक मंडल कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर आकोला के किशनलाल सेन को सर्वसम्मति से मेवाड़ सेन समाज चोकला कमेटी की युवा कार्यकारिणी का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष शांति लाल काकंरवा, श्याम लाल बानसेन, सचिव माधवलाल कुमाखेडा, सहसचिव कैलाश चन्द्र पांडोली,रहन माली खेड़ा, कोषाध्यक्ष माधवलाल पीपलखेडी, सहकोषाधक्ष गोपाल लाल उचनार, कैलाश चन्द्र रनावखेडा, संगठन मंत्री उदयलाल चाकुडा, शोभालाल भादसोड़ा, महामंत्री नारायण लाल करजाली, कैलाश चन्द्र बबराणा, मीडिया प्रभारी कालूलाल सोनियाणा,दयाल लोठियाणा,प्रचार मंत्री प्रकाश चन्द्र उमंड, किशनलाल चाकुडा, संचालक विनोद कुमार लेसवा,सह कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल सरोपा, किशनलाल रोलिया को बनाया गया है। बैठक में केदारिया चौखला के नवीन सेन, जगदीश सेन सालेडा, जगदीश सेन नवानिया आदि सहित शनिमहाराज चोखला के सभी पंच एवं सेन समाज के युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में आगामी सेन जयंती धुमधाम से मनाने आदि कई निर्णय लिए गए। अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष किशनलाल सेन आकोला ने सभी का आभार व्यक्त किया।