उदयपुर, 27 दिसम्बर। राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कमेटी में उदयपुर के वरिष्ठ जार सदस्य पंकज शर्मा के मनोनयन पर जार उदयपुर की ओर से सोमवार सुबह अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पत्रकार साथियों के लंबित प्लाट प्रकरण को सरकार से निस्तारण कराते हुए राहत दिलाना है, साथ ही नए पत्रकार साथियों को भी इसका लाभ मिले इसका प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि कई पत्रकार साथी पात्रता रखने के बावजूद अधिस्वीकरण से वंचित हैं, उनका अधिस्वीकरण भी उनकी प्राथमिकता में है।
शर्मा ने कहा कि वे पत्रकार साथियों में से ही एक हैं और उन्हें साथियों की सामान्य समस्याओं की जानकारी है भी और मिलती भी रहती है, वे सभी के साथी के रूप में उनके साथ खड़े हैं।
शर्मा के मनोनयन पर जार प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव संजय सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश सचिव कौशल मूंदड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश वर्मा, जार उदयपुर के जिलाध्यक्ष नानालाल आचार्य, जिला महासचिव भरत मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, सचिव दिनेश भट्ट, प्रिया दूबे सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे ।