
फतहनगर। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह स्वर्णकार समाज भवन में सम्पन्न हुआ। शपथ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान प्रदेश मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष शिव प्रसाद तोषावड़, प्रदेश महामंत्री बजरंग लाल झिंगा एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार कुलथिया आदि उपस्थित रहे।
शपथ समारोह में जिला अध्यक्ष रामलाल कुलथिया, जिला महामंत्री चंचल कुमार कुलथिया, जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द कुमार सिंगत, प्रभारी उदयपुर जिला रामपाल सोलीवाल एवं कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष स्वर्णकार समाज फतहनगर गणपत लाल स्वर्णकार एवं अन्य द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह के समापन पर स्नेहभोज का आयोजन किया गया।